गौरेला पेंड्रा मरवाही : स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मामला ,विधायक डॉ के के ध्रुव ने लिया संज्ञान, तत्काल पहुँचे घटनास्थल

गौरेला पेंड्रा मरवाही : स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़,विधायक डॉ के के ध्रुव ने लिया संज्ञान, पहुँचे घटनास्थल

जनपद उपाध्यक्ष अजय राय और प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल पहुँचे बगरार हाईस्कूल

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम बगरार के हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने छेड़छाड़ कर रहे तीन युवकों के विडीओ वाट्सएप के माध्यम से विधायक मरवाही के पास पहुँचा। वीडियो देखते ही विधायक मनचलो के ऊपर नाराज हुए और तुरंत रेस्टहाउस में बैठे जनपद उपाध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे लेकिन मौके पर से युवक भाग चुके थे पर मामला को गंभीरता से लेते हुए माननीय विधायक जी मरवाही थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह को दूरभाष से जानकारी दी और तुरन्त उन लड़कों को गिरप्तार करने की बात कही। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो उसके बाद विधायक ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और अन्य शिक्षकों से बात की इस सबंध में विधायक ने कहा कि मरवाही और हमारा जिला में इस तरह की घटना दुबारा ना हो इसके लिये मैं पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा। स्कूल कॉलेज की छुट्टी होने पर पुलिस की गश्त की टीम राउंड मारेगी और हमारी सरकार इस तरह की कोई भी घटना बर्दाश्त नही करेगी।महिला सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं

वही जनपद उपाध्यक्ष अजय राय ने भी कहा हम सब के घर मे लड़कियां है और ऐसे मनचले और लोफर लड़को को हमें बिल्कुल नही छोड़ना चाहिये इनकी असली जगह जेल है वही प्रवक्ता कांग्रेस वीरेन्द्र सिंह बघेल ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे समाज मे छुपे बदमाशों को हम छोड़ेंगे नही जिनके कारण समाज दोषित हो

प्रवक्ता

जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम

वीरेंद्र सिंह बघेल