छत्तीसगढ़ : भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय के बेटे शिवम पांडेय ने केंद्रीय गृह सचिव से लगाई न्याय की गुहार
कोरबा : एक बहुचर्चित मामला जिसमें पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकी राम कंवर के बेटे संदीप कंवर के द्वारा शिवम पांडेय के घर में घुसकर हमला करने के मामले में पीड़ित शिवम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दिनाँक 27/08/ 2020 को अपराधिक धाराओं के साथ FIR क्रमांक 0729 दर्ज किया था जिस पर 14 महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है । अब शिवम पांडेय ने गृह मंत्रालय में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत की है। पुलिस प्रशासन से जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए अनुरोध करने पर भी कार्यवाही नहीं किए जाने से निराश होकर शिवम पांडेय ने गृह मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया है। उम्मीद है कि गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप से शिवम पांडेय को अब न्याय मिल सकेगा।