कोरबा/पसान : श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स में दीपावली डबल धमाका , इलेक्ट्रानिक्स ,फर्नीचर की विशाल रेंज , नगद खरीदी पर निश्चित उपहार

कोरबा/पसान (रितेश गुप्ता ) : दीपावली त्यौहारी सीजन पर पसान (नगर) की सबसे विश्वसनीय शॉप ” श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स ” में डबल धमाका , पहली बार आँफर में आँफर की धमाकेदार पेशकश, जहां नगद खरीदी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार दिया जाएगा । ग्राहक पा सकते हैं निश्चित उपहार। हर खरीदी पर श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स दे रहा है खुशियों की बौछार।

कोरबा ग्रामीण एवं पसान की सबसे लोकप्रिय व विश्वसनीय शॉप “श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स” आज पूरे व्यापारियों व नगरवासियों की पहली पसंद बन चुकी है, यहाँ सभी इलेट्रॉनिक सामान , आलमारी, फ्रिज, टी.वी., पंखा, कूलर, पेटा, ट्रंक, मोनोब्लॉक, जेट व सबमर्सिबल पम्प तथा फर्नीचर का विशाल रेंज मौजूद हैं। लिहाजा ग्राहकों को ज्यादा भटकना नही पड़ता और उन्हें उच्च क्वालिटी व किफायती दामो में सारी चीजे एक ही छत के नीचे प्राप्त हो जाती है। श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स अपने प्रिय ग्राहकों के लिए त्यौहारी सीजन पर विशेष उपहार स्किम भी प्रदाय करता है।इस बार नवरात्रि व त्यौहारी सीजन पर भी ग्राहकों के लिए नकद खरीदी पर निश्चित कूपन देने की स्कीम दी गई थी जिसमे ग्राहक ढेरों ईनाम प्राप्त किया था

श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स में “दीपावली के अवसर पर आँफर में आँफर”

श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स में आलमारी, फ्रिज, टी.वी., पंखा, कूलर, पेटा, ट्रंक, मोनोब्लॉक, जेट व सबमर्सिबल पम्प सभी इलेक्ट्रानिक सामानों में विशेष छूट प्रदान किया जा रहा है ब्रांडेड इलेक्ट्रानिक सामानों में 20% तक की छूट प्रदान की जा रही है

श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स अपने प्रिय ग्राहकों के लिए त्यौहारी सीजन पर विशेष उपहार स्किम लेकर आता है जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह बना रहता है। श्री गोयल इलेक्ट्रीकल्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स के प्रोपराइटर शुभम गोपाल अग्रवाल ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता यही रहती है कि प्रिय ग्राहकों , व्यापारियों के लिए उन्हें एक ही छत के नीचे कम दाम में अधिक से अधिक क्वालिटी मिल सके और ग्राहकों का अनमोल समय इधर उधर भटकने में जाया न हो,साथ ही त्योहारों पर ग्राहकों को खुशी देने के लिए हमारी शॉप विशेष उपहार भी लेकर आती है जहां ग्राहक उन्हें प्राप्त कर खुशी महसूस करते हैं !!