राज्य अलंकरण की घोषणा:दैनिक भास्कर की रिपोर्टर अंबु शर्मा को प्रिंट मीडिया का अवॉर्ड, प्रसिद्ध लेखिका-पत्रकार मृणाल पाण्डे को माधव राव सप्रे सम्मान मिलेगा

राज्य सरकार ने राज्योत्सव 2021 के लिए राज्य अलंकरण की घोषणा कर दी है। हर साल 31 अलग-अलग कैटेगरी में दिए जाने वाले इन पुरस्कारों, सम्मान की पूरी सूची जारी की गई। इसमें प्रिंट मीडिया के लिए दिए जाने वाला चंदुलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता सम्मान दैनिक भास्कर की रिपोर्टर अंबु शर्मा को दिया जाएगा। अंबु, बस्तर के दंतेवाड़ा में रहती हैं और पिछले 13 सालों से उन्होंने कई बार नक्सलियों की मांद में घुसकर साहसी रिपोर्टिंग की है। पूरे बस्तर के विकास पर भी उनकी रिपोर्ट प्रकाशित हुई हैं।

प्रसिद्ध लेखिका और पत्रकार मृणाल पाण्डे को माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मक सम्मान देने की घोषणा हुई है। चमन बहार फेम फिल्म निर्देशक अपूर्व बड़गैया को किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण दिया जाएगा। संस्कृति विभाग ऑडिटोरियम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इन पुरस्कारों की घोषणा की। देखें पूरी सूची…