कटघोरा: बैंक, एटीएम और वित्तीय संस्थानों में पुलिस की दबिश.. भीड़भाड़ और बदइंतजामी देखकर हुए नाराज.. प्रबंधकों, ग्राहकों को व्यवस्था सुधारने की नसीहत.
कटघोरा: बैंक, एटीएम और वित्तीय संस्थानों में पुलिस की दबिश.. भीड़भाड़ और बदइंतजामी देखकर हुए नाराज.. प्रबंधकों, ग्राहकों को व्यवस्था सुधारने की नसीहत.
कटघोरा : धनतेरस, दीवाली जैसे त्यौहारी सीजन में आपराधिक घटनाओं की आशंका को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन व मातहत स्टाफ ने आज शहर के कई बैंक, एटीएम व दूसरे वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैंक के बाहर पार्किंग इंतज़ाम, बैंकों के भीतर लेनदेन व आवाजाही के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के पालन सम्बन्धी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. प्रभारी नवीन देवांगन बैंकों के अव्यवस्थित पार्किंग इंतज़ाम से खासे नाराज नजर आए. इसके अलावा कई एटीएम में नियम विरुद्ध चार से पांच लोगों के प्रवेश पर भी आपत्ति जताई. सुरक्षा सम्बन्धी इन खामियों को देखते हुए उन्होंने प्रबन्धको से व्यवस्था सुधार लेने के निर्देश दिए. प्रभारी ने मैनेजरों से बैंकों में बेवजह भीड़ ना करने, संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने, बड़ी रकम की लेनदेन करने वालो को बैंक के भीतर सुरक्षा प्रदान करने, महिलाओं और बुजुर्गों को सेवा में प्राथमिकता देने तथा लेनदेन के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों से शत-प्रतिशत कोरोना गाइडलान का पालन कराए जाने की भी अपील की. पुलिस स्टाफ ने बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई, पीएनबी, एलआईसी व ग्रामीण, सहकारी बैंकों का बारीकी से निरीक्षण किया. यहां ज्यादातर शिकायते एटीएम में बेवजह भीड़भाड़ व समुचित पार्किंग व्यवस्था नही होने की मिली.
उठाईगिरी व बैंकिंग फ्रॉड से बचने की अपील.
नगर निरीक्षक नवीन देवांगन ने बताया कि जिला एसपी भोजराज पटेल के निर्देशन, एएसपी अभिषेक वर्मा तथा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में यह पूरा अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल त्योहारों के सीजन में असमाजिक तत्व व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोग अधिक सक्रियता से विधि विरुद्ध घटनाओं को अंजाम देते है. वे मुख्यतः भीड़भाड़ वाले स्थान व बैंकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है. चूंकि ग्राहक लेनदेन में व्यस्त होते है लिहाजा भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वे आसानी से रकम, मोबाइल, पर्स या फिर दूसरे सामानो पर हाथ साफ कर देते है. दूसरी तरफ एटीएम में रकम का आहरण करने वाले बुजुर्ग व महिलाओं को भी यह तत्व मदद के नाम पर आसानी से अपना निशाना बना लेते है. प्रभारी ने सभी से सतर्क रहकर लेनदेन करने की नसीहत दी है. किसी भी तरह की घटना पर तत्काल डायल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचित करने की अपील की है.
सड़को पर आवागमन में पार्किंग बड़ी बाधा.
प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि दीवाली के मद्देनजर सडको व मुख्यमार्गों में वाहनों व पैदल चलने वालों की भीड़ है. अक्सर गलत ढंग से वाहनों को खड़ा करने की वजह से आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है. इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. इन सबके अलावा तेज रफ्तार बाइकर्स, नो एंट्री में वाहन प्रवेश करने वाले चालको पर भी उनकी सतत नजर बनी हुई है. निरीक्षण कर्ताओं में थाना प्रभारी नवीन देवांगन के साथ सहायक उपनिरीक्षक एमपी तिवारी, प्र. आर. संदीप पांडेय व आर. सरोज पटेल मौजूद रहे.!