संसदीय सचिव यूडी मिंज का भव्य स्वागत डीडीसी प्रभात बेला मरकाम के नेतृत्व में हुआ
संसदीय सचिव यूडी मिंज का भव्य स्वागत डीडीसी प्रभात बेला मरकाम के नेतृत्व में हुआ
बरियों में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम के नेतृत्व में भव्य स्वगात हुआ विदित है कि बलरामपुर जिला में राजोउत्सव कार्यक्रम में पहुँचे यूडी मिंज ग्राम बरियों में पहुँचे जहाँ श्रीमती प्रभात बेला के निर्वाचन क्षेत्र में किये कार्यो की प्रशंसा किये और कहाँ हमारी सरकार विकास के तमाम कार्यो को आगे बढ़ायेगी साथ मे संसदीय सचिव जी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला के निजी निवास में जाकर परिवार जनों से मुलाकत भी किये कार्यक्रम में— जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम सरपंच बरियों रवि टेकाम दसरथ टेकाम चंद्रा यादव मुनियाल यायाम भागवत सिंह भगत टेकाम तथा भारी संख्या में आम जनता शामिल थे !