गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव ने पेण्ड्रा में तीन दिवसीय 21वी राज्यस्तरीय शालेय प्रतियोगिता का किया सुभारम्भ…

पेंड्रा/रितेश गुप्ता : आज पेण्ड्रा में 21वी राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अथिति के रूप में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने स्थानीय मल्टीपर्पज मैदान में किया।ज्ञात हो कि इस राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में बस्तर,बिलासपुर,दुर्ग,सरगुजा व रायपुर संभाग के 14 वर्ष से कम के 250 से अधिक बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दिनांक 10.11 .21 से 13 .11. 21 तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विविध प्रकार के जिम्नास्टिक व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना है।कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अथिति विधायक डॉ केके ध्रुव ने माँ शरस्वती के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया ततपश्चात इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न खेल संभागों से आये खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया एवम विभिन्न प्रकार की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि ..हमारे जिले में इस खेल का आयोजन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने अपने उद्बोधन में इसके लिए जिला प्रशाशन व जिला शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ आए सभी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल निराकरण किया जावेगा। उन्होंने मंच के माध्यम से यहाँ खेल प्राधिकरण की स्थापना की भी बात कही और आने वाले समय मे इस स्थानीय खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की बात प्रमुखता से कही। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा अन्य विशिष्ट अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अर्चना पोर्ते, जनपद पंचायत गौरेला के अध्यक्ष ममता पैकरा,पेण्ड्रा जनपद के अध्यक्ष आशा मरावी,पेण्ड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जालान,गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर,कांग्रेस नेता ओमप्रकाश बंका,शंकर पटेल,वीरेंद्र बघेल,हरीश राय,मदन सोनी,कांग्रेस नेत्री गजमती भानु,गूँजननराठौर,भाजपा नेता बृजलाल राठौर, पवन सुल्तानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जीपीएम जिले के अतिरिक्त कलेक्टर बीएस एक्का डीआरडीओ आर के खूंटे,एसडीएम पेंड्रारोड अपूर्व टोप्पो, सहायक आयुक्त मशराम जी,जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय सहित तीनो जनपद के सीईओ ,तीनो विकासखण्ड के बीईओ व अन्य शासकीय कर्मचारी व अधिकारीगण शिक्षक व शिक्षकाएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशाशन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय की अगुवाई में किया जा रहा है।