लापता युवक की मिली सड़ी-गली लाश:कुत्ते नोच कर खा गए आधा शव, दो दिन पहले घर से निकला था; कपड़ों से हुई पहचान

उरला शराब भट्ठी के पास एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश दो दिन पुरानी होने से काफी सड़ गई थी। शव के धड़ को कुत्तों ने बुरी तरह नोच खाया था। सूचना मिलने पर मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजा गया । जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव की शिनाख्त बांबे आवास निवासी आकाश साहू के रूप में की है। आकाश साहू (22) पुत्र दुर्गा प्रसाद साहू को उसके परिजन दो दिन से तलाश कर रहे थे। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि आकाश दो दिन पहले वह घर से बिना बताए चला गया था। जब वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश कर रहे थे।

एक दिन और देर होती नहीं मिलता कुछ

पुलिस ने बताया कि कुत्तों ने शव का फेफड़ा सहित गले तक का भाग नोच खाया था। उसके मुंह को भी बुरी तरह नोचा था। शव को देख उसकी पहचान करना मुश्किल था। फिर भी किसी तरह उसके हुलिए और कपड़ों से उसकी पहचान कराई गई और उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक यदि एक दिन और शव न देखा जाता तो उसका कुछ भी नहीं मिलता और उसकी पहचान करना भी मुश्किल होता।