कोरबा: जाम छलकाते दांव लगाने में मशगूल थे सभी.. पुलिस ने दी दबिश तो उड़ गए होश.. 11 जुआरियों से 6 लाख रुपये से ज्यादा बरामद.. जिले

के सबसे संवेदनशील थाना क्षेत्र में शुमार रामपुर चौकी क्षेत्र में भी जुआ और शराब का खेल जारी है. इसका खुलासा आज तब हुआ जब एक मकान में दबिश देकर रामपुर पुलिस ने 11 जुआरियों को हिरासत में लिया. जुए के साथ सभी के लिए मौके पर शराब का भी इन्तज़ाम था. जाम छलकाते हुये सभी दांव लगाने में मशगूल थे.
इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश दी तो सभी जुआरियों के होश उड़ गए. छापेमार टीम ने कमरे से करीब 6 लाख 8 हजार रुपये नकद, ताश की गड्डियां, मोबाइल फोन और शराब की बोतल जब्त की है. गिरफ्त में आये जुआरियों में तेजचंद रमानी, राम चावलानी, मनोज अग्रवाल, त्रिलोक चंद गुप्ता, सुखीराम अगरवाल, लव पंजाबी, विनोद सिंधी, दीपक कुमार, देव सिंधी, कृष्णा मोटवानी और डी श्रीनिवास शामिल है. सभी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है