कटघोरा: पति के दोस्त पर लगा संगीन आरोप, घर आकर अश्लील गाना लगा, करने लगा छेड़खानी, जबरजस्ती संबंध बनाने की कोशिश की.. पढ़िए पूरी खबर…

कटघोरा थाने से सम्बद्ध जटगा चौकी अंतर्गत एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ का संगीन मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने वाला कोई और नही बल्कि पीड़िता के पति का दोस्त ही है. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भादवि 354 के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जटगा चौकी में कटोरी नंगोई के कोसकोट्टीपारा का रहने वाला सुखराम नायक का अपने एक दोस्त के घर आना जाना था. विगत 17 जून को सुखराम दोस्त की गैर मौजूदगी में उसके घर पहुंचा और टीवी पर अश्लील भोजपुरी गाना लगाकर उसकी बीवी से सम्बंध बनाने की जिद करने लगा. हालांकि उस दिन विवाहिता ने उसे डांट-डपट कर भगा दिया और पति से भी इस बात की शिकायत नही की. महिला की चुप्पी से आरोपी का हौसला बढ़ा तो दो दिन बाद यानी 19 जून को वह फिर दोस्त के घर पहुंचा और विवाहिता का हाथ पकड़कर उसके साथ जबरन सम्बन्ध बनाने की कोशिश करने लगा. विवाहिता ने किसी तरह खुद को छुड़ाया. आरोपी सुखराम उस दिन भी वापिस चला गया.
पति के घर लौटने पर पीड़िता ने उसे सुखराम की सारी करतूते बताई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.