46 नए मरीज,1 की मौत:बिग ब्रेकिंग:राज्य में आज दिन भर में कांग्रेस विधायक समेत 46 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि…एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 803….आज राजनांदगांव के 92 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत..

कांग्रेस विधायक को कोरोना

छत्तीसगढ़ में एक विधायक कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। आज राजनांदगांव में 15 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है, उनमें विधायक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गयी है। हालांकि विधायक में ये संक्रमण कैसे आया, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है।राजनांदगांव जिले के विधायक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, कई लोगों से उनकी मुलाकात भी हो रही थी।

7 विधायक भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में

विधायक दलेश्वर साहू के साथ बैठक में शामिल होने वाले विधायकों में विधायक शिवरतन शर्मा, गुरुदयाल बंजारे, पारसनाथ राजवाड़े, गुलाब कमरो और कुलदीप जुनेजा का नाम सामने आ रहा है।वहीं विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगरा भी विधायक के साथ बैठे थे। कोरोना पॉजीटिव विधायक दलेश्वर साहू विधानसभा की बैठक में भी शामिल हुए थे।ऐसी जानकारी मिल रही है।

रायपुर में 11 नए मरीज

राजधानी रायपुर में 5 और मुंगेली में 2 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज प्रदेश में कुल 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कोरबा जिले आज फिर मिले छः नए कोरोना संक्रमित,
शाम को आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मे मिले सभी संक्रमित,
संक्रमितो में तीन पुरुष और तीन महिला शामिल…
चार संक्रमित पटियापाली और एक-एक कटघोरा तथा चचिया के क्वाँरेटाईन सेंटर में रूके प्रवासी
संक्रमितो में कोरोना के कोई प्रारम्भिक सिम्पटम नहीं,
सोमनाथ-गुजरात,और ओड़िशा से लौटे थे प्रवासी
प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल टीम पहुँची मौक़े पर,
संक्रमितों को ईलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा भेजने की तैयारी

  • एक्टिव 803 मरीजों में
  • दुर्ग से 44 (3 मृत)
  • महासमुंद से 9 (1 मृत)
  • राजनांदगांव से 100 (2 मृत)
  • बालोद से 3
  • बेमेतरा से 7
  • धमतरी से 1
  • कवर्धा से 12
  • रायपुर से 108 (1 मृत)
  • बलोदा बाजार से 90
  • गरियाबंद से 16
  • बिलासपुर से 5 (2 मृत)
  • रायगढ़ से 13 (1 मृत)
  • कोरबा से 131
  • जांजगीर चांपा से 122
  • मुंगेली से 18
  • कोरिया से 12
  • सरगुजा से 18
  • सूरजपुर से 4
  • बलरामपुर से 30
  • जशपुर से 42
  • जगदलपुर से 1 (1 मृत)
  • दंतेवाड़ा :- 2
  • नारायणपुर से 6
  • सुकमा से 3
  • कोंडागांव से 2
  • कांकेर से 4 है।

कल कुल 121 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 53 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए