गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर-एसपी ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण : केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा और फ्लेक्स लगाने दिए निर्देश

कलेक्टर-एसपी ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा और फ्लेक्स लगाने दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 नवंबर 2021/ समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी शुरू होने के एक दिन पहले आज मंगलवार को कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने सबसे पहले आतिम जाति सेवा सहकारी समिति के उपार्जन केंद्र गौरेला का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में तिथिवार धान खरीदने के लिए निर्धारित पंचायतों की सूची, टोकन काटने की स्थिति, पंजी संधारण सहित तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने गेट पर्ची कटने के स्थान पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने और फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चबूतरो की साफ-सफाई, प्रतिदिन धान खरीदी की मात्रा और बारदानों की संख्या, तौल, सिलाई, पलटी हमालों की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। उन्होंने धान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने बारदानों के स्टॉक का भी अवलोकन किया तथा किसान बारदाना, पीडीएस बारदाना एवं मिलर्स बारदाना की अलग अलग थप्पी लगाने को कहा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने उपार्जन केंद्रों में उपस्थित किसानों से भी चर्चा की और उन्हें स्वयं का बोरा लाने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही किसानों को कोरोना का दोनों टीका अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रा रोड श्री अपूर्व टोप्पो सहित समिति प्रबंधक, समिति के कर्मचारी और किसानगण उपस्थित थे।