सनकी आरोपी ने किया सुसाइड, ट्रेन से कटकर दे दी जान

झारखंड। गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के करिवाडीह गांव में नौवीं की छात्रा की हत्या करने के आरोपी ने बुधवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी। उसका शव बुधवार शाम पांच बजे नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम और पोल संख्या 44 /27 के निकट बरामद किया गया। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें उसने अपना नाम खरौंधी थाना क्षेत्र के उस्मान अंसारी का पुत्र इम्तियाज अली लिखा है। घटना के दो घंटे बाद पहुंचे मृतक के चाचा रूकुमुद्दीन अंसारी ने हत्यारोपी का शव होने की पुष्टि की। मालूम हो कि करिवाडीह गांव में ही उसने मंगलवार दोपहर नौंवी की छात्रा शबनम खातून की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पहले उसपर चाकू से हमला किया फिर गोली मारकर भाग गया था।उसने एक तरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया था। वह शादी करना चाहता था लेकिन शबनम ने इनकार कर दिया था। वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच उसका शव रेलवे लाइन पर पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली।

ग्रामीणों ने रेलपटरी पर शव होने की जानकारी रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी। उधर जानकारी मिलते ही डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की। तलाशी में मृतक के पॉकेट से सुसाइड नोट मिला। डीएसपी ने बताया कि शव की पहचान परिजनों से कराई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने शव की पहचान की। उसके पॉकेट से सुसाइड नोट के साथ उसमें अन्य जानकारियों के अलावा भाई का मोबाइल नंबर भी लिखा था। साथ ही लिखा है कि खुदा के लिए मेरा बदन मेरा घर पहुंचा देना। उधर सूचना मिलते ही खरौंधी पुलिस आरोपी के चाचा रूकुमुद्दीन को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। यहां मृतक के चाचा ने आरोपी का शव होने की पुष्टि की। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया