सन्नी लियोन ने सनी देओल से मांगी माफी, शेयर की अपनी लव स्टोरी , लाइफ से जुड़े किस्से

‘द कपिल शर्मा शो’ पर हर हफ्ते एक्टर्स जमकर कॉमेडी का तड़का लगाते हैं. कपिल शर्मा शो पर सन्नी लियोन(Sunny Leone) के एपिसोड को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. सन्नी लियोन ने कपिल शर्मा के शो पर अपनी लाइफ के एक किस्से को शेयर कर बताया था कि वह भूत-प्रेत में विश्वास करती हैं या नहीं. सन्नी लियोन ने एक्टर सन्नी देओल(Sunny Deol) से माफी भी मांगी थी. कपिल शर्मा स्पेशल गेस्ट एपिसोड में सन्नी लियोन के साथ खूब कॉमेडी करते हैं. सन्नी अपनी लव लाइफ के भी कई किस्से शेयर करती हैं.

कपिल शर्मा कॉमेडी शो पर सन्नी लियोन से सवाल किया जाता है कि क्या वह भूत प्रेत में विश्वास करती हैं. जिसपर वो हां कहती हैं. इसके बाद सन्नी बताती हैं कि वो डरावने वाले भूतों पर नहीं विश्वास करतीं. सन्नी लियोन इसके बाद एक किस्सा बताती हैं कि जब उनके भाई की शादी थी तो वह अपने मम्मी-पापा को बहुत मिस कर रही थीं. उनके दिमाग में था कि यह देखने के लिए उन्हें यहां होना चाहिए था. सन्नी लियोन आगे बताती हैं कि उनके भाई की शादी के दौरान वह गाना बजाया गया जो उनके पिता को काफी पसंद था. उनकी मां के गुस्सा करने पर भी वह उस गाने को गाते थे. सन्नी बताती हैं कि वह यह मानती हैं जो उनके करीबी हैं और इस दुनिया में नही हैं वह हमेशा आसपास ही होते हैं.

सन्नी लियोन कपिल शर्मा के शो पर एक्टर सन्नी देओल से माफी भी मांगती हैं. सन्नी कहती हैं कि वह माफी मांगती हैं कि उनके नाम के साथ सन्नी देओल पर भी जोक्स बनते हैं. सन्नी लियोन ने अपनी लव स्टोरी को लेकर बताया कि वह अपने पति डेनियल वेबर से सबसे पहले लॉस एंजिलिस में मिली थीं. सन्नी ने कॉमेडी शो में बताया कि जब वह अपने पति से दूर रहती हैं तो उन्हें खूब मिस करती हैं. सन्नी ने अपने पति की पोल खोलते हुए बताया कि डेनियल से जब वह मिली थीं तो उन्हें नहाना अच्छा नहीं लगता था. कपिल शर्मा के स्पेशल गेस्ट एपिसोड में सन्नी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने जमकर कॉमेडी को एन्जॉय किया था !