छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ को 15 दिसंबर के आंदोलन के लिए सभी प्रमुख कर्मचारी संगठनों का समर्थन

छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ को 15 दिसंबर के आंदोलन के लिए सभी प्रमुख कर्मचारी संगठनों का समर्थन

छत्तीसगढ़ : जहां देश में सभी राज्यों में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सजग हैं वहीं छत्तीसगढ़ के सभी एनपीएस कर्मचारी अपनी प्रथम मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 15 दिसंबर को रायपुर में एक महारैली करने जा रहे हैं जिसमें उनकी 1 सूत्री मांग पुरानी पेंशन बहाली की है जिस प्रकार सन 2004 से पहले के सभी कर्मचारियों को जीवन यापन के लिए पुरानी पेंशन दी जा रही थी उसी प्रकार आज रिटायर होने वाले सभी कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ ने सरकार से मांग रखी की पुरानी पेंशन बहाल करें एवं अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए एक मिसाल स्थापित करें

आपको बता दें , सन 2004 के बाद रिटायर होने वाले सभी कर्मचारियों को एनपीएस के तहत पेंशन दी जाएगी जिसमें कर्मचारियों को ₹500 से लेकर मात्र ₹4000 तक ही पेंशन प्राप्त हो रही है अब इतने कम पैसे में वह भी बुढ़ापे में घर चला पाना बड़ा ही मुश्किल है परियों के जीवन भर के कमाई को सरकार के द्वारा शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है जिसका जोखिम कर्मचारी को उठाना पड़ रहा है जिसके विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर एनएमओपीएस के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बहुत बड़ी रैली पुरानी पेंशन बहाली को लेकर की थी उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में राकेश सिंह के नेतृत्व में 15 दिसंबर को एक महारैली होने जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारी संगठन के अध्यक्षों ने अपनी अपनी सहमति देना शुरू कर दिया है

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओपी शर्मा छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षण संघ रायपुर के प्रांत अध्यक्ष श्री एमएस राठौर जी ने छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के लिए 15 दिसंबर को होने वाली महारैली अभियान में अपना समर्थन पत्र जारी किया, और साथ ही यह कहा कि हमारी जायज मांग बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन के लिए हम सभी एक हैं हम सभी होने वाले इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे एवं हमारे विभाग के सभी कर्मचारियों से हम अपील करते हैं की 15 तारीख की इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनावे उक्त जानकारी पीयूष कुमार गुप्ता प्रदेश संगठन मंत्री के द्वारा दी गई !