गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्यवाही, 03 प्रकरणों में 9.5 लीटर शराब जप्त 03 गिरफ्तार

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- गौरेला पेन्ड्रा मरवाही पुलिस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में जहां पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

जिसके बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस के द्वारा दिनांक 26/6/2020 को रेड कार्यवाही की गई। जो कि ग्राम करगी कला निवासी विष्णु पिता नरोत्तम सिंह से 3 लीटर महुआ शराब बिक्री रकम 60रुपये जप्त किया गया है। वहीं शुक्रवार सिंह पिता लाल सिंह सेमरी से 3:50 लीटर एवं बिक्री रकम 50रुपये,सिंगार बहरा निवासी लाल सिंह पिता घिसल सिंह से 03 लीटर महुआ शराब बिक्री कम 100 रुपये जप्त करते हुए पुलिस थाना मरवाही में आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। विदित हो कि विगत एक हफ्ते में यह अवैध शराब पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की 18 वीं कार्यवाही है।गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के सजग नेतृत्व में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पुलिस अवैध रेत, शराब, जुआँ, सट्टा, कोयला, डीज़ल चोरी, मवेशी तस्करी जैसे अवैध कारोबारों पर लगातार सख़्त रूख अपनाए हुए है।