गौरेला पेंड्रा मरवाही : भुपेश है तो भरोशा है— कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय
भुपेश है तो भरोशा है— कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय
गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता : कांग्रेस नेता जीपीएम ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भूपेश है तो भरोषा है ==वर्तमान नगर निगम नगरपालिका नगरपंचायत चुनाव में कांग्रेश की एक तरफा जीत 3 साल के माननीय भूपेश बघेल जी के जनहित के कार्यों में छत्तीसगढ़ की जनता ने अपना जनादेश समर्थन दिया इस चुनाव में सबसे बड़ी बात ग्रामीण क्षेत्र के नगरपंचायत नगरपालिका के साथ साथ नगर निगमो में शहरी मतदाताओ ने जो एकतरफा कांग्रेस के पक्ष में अपना फैसला दिया इससे साफ है कि भूपेश बधेल की सरकार की योजनाओं से विशेष कर राजीव न्याय योजना गोघन न्याय योजना जो ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रभावशील है , इसके साथ साथ शहरी क्षेत्रों की योजनाओं को भी जनता ने स्वीकार किया है और निस्संदेह आने वाले विधान सभा चुनाव में इसी तरह छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश पर भरोषा कर एकतरफा जनादेश कांग्रेस को देगी !