किसानों की समस्या कम करने और हितग्राहियों को बार बार पेशी पर नहीं बुलाने संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने दिए निर्देश..

किसानों की समस्या कम करने और हितग्राहियों को बार बार पेशी पर नहीं बुलाने संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने दिए निर्देश

रणनीति बनाकर अगले तीन माह में नक्शा बटांकन का कार्य करें पूर्ण

तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

        गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 15 फरवरी 2023/ संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कार्यालय पेंड्रारोड का निरीक्षण करने के बाद कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सरकारी कार्यों के प्रति निष्ठावान होकर गंभीरता के साथ तय समय सीमा में अपने क्षेत्राधिकार के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने अविवादित नामांतरण एवं विवादित नामांतरण और अविवादित बटवारा एवं विवादित बंटवारा, सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख शुद्धता से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्रक्रिया का पालन करते हुए शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं को कम करें तथा हितग्राहियों को बार-बार पेशी नहीं आना पड़े।

संभागायुक्त ने कहा कि जब तक बटांकन नहीं होगा, तब तक सीमांकन नहीं होगा। इसलिए रणनीति बनाकर गांव वार प्लाटो की संख्या निर्धारित करें और पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के समन्वय से प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर अगले तीन माह में नक्शा बटांकन का कार्य पूर्ण करें। उन्होने भू-अभिलेख शुद्धता के तहत सभी तहसीलदारों को पटवारियों से सूची लेकर त्रुटि सुधार करने और पटवारी रिकार्ड तहसील कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए।

राजस्व अधिकारियों की बैठक लेने के पूर्व संभागायुक्त ने कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं एसडीएम कार्यालय पेंड्रारोड का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जांच की। उन्होंने रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नायब नाजिर शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा चालू प्रकरणों, नामांतरण, सीमांकन, भू-अर्जन, दाण्डिक प्रक्रिया, डिस्पोजल प्रकरणों, सिर्किल नोट बुक, पटवारियों की सेवा पुस्तिका आदि की जांच की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय में पांच हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, तीन हितग्राहियों को खसरा बी-वन, एक हितग्राही को आरबीसी छह-चार के तहत आर्थिक सहायता मुआवजा राशि का चेक दिया। इसके साथ ही उन्होंने बैगा अनुसूचित जनजाति के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। बैठक में डिप्टी कमिश्नर बिलासपुर श्री अखिलेश साहू, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्री आनंदरूप तिवारी, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा सहित सभी डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।