संभागायुक्त डॉ. अलंग ने स्मृति वाटिका और रीपा के विकास कार्यों का किया अवलोकन..
संभागायुक्त डॉ. अलंग ने स्मृति वाटिका और रीपा के विकास कार्यों का किया अवलोकन..
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 15 फरवरी 2023/बिलासपुर राजस्व संभाग के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज जिला प्रवास के दौरान राजस्व कार्यालयों का निरीक्षण एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक लेने के बाद स्मृति वाटिका और रीपा के विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने नगर पंचायत गौरेला की सीमा से लगे ग्राम पंचायत सारबहरा में निर्माणाधीन स्मृति वाटिका का अवलोकन किया और वहां हो रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। संभागायुक्त ने गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत पतरकोनी में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत नमकीन मिक्चर निर्माण इकाई का अवलोकन किया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने पतरकोनी में रीपा के तहत फ्लाइऐश निर्माण इकाई के लिए बन रहे अधोसंरचना और आजीविका के अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर बिलासपुर श्री अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर.के. खुंटे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला श्री संजय शर्मा उपस्थित थे।
—