कोरबा : रेत अवैध उत्खनन , खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन करते 4 ट्रैक्टर जब्त,

कोरबा : रेत अवैध उत्खनन , खनिज विभाग ने जब्त की 4 ट्रैक्टर

कोरबा : कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार धड़ल्ले से अवैध खनन नेताओ के संरक्षण में किया जा। रहा है , ताजा मामला पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम बैरा का है जहां मंगलवार की शाम को खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत खनन एवम परिवहन करते 4 ट्रेक्टरो को पकड़ा था ,जिनके द्वारा बिना रॉयल्टी के रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था , जिसपर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए कार्यवाही करते हुए टैक्टर को पसान थाने के सुपुर्द किया था , वही आगे की कार्यवाही के संबंध जानकारी लेने हेतु खनिज विभाग से संपर्क किया गया किंतु उनसे संपर्क नही हो सका …

देखना दिलचस्प होगा कि खनिज विभाग की कार्यवाही से रेत चोरों पर क्या असर होगा ….