गौरेला पेंड्रा मरवाही : स्वास्थ्य पंचायत मितानिन सम्मेलन में बोले विधायक डॉ केके ध्रुव — मितानिनों की सेवा भावना को प्रणाम, उनकी मांगों का होगा निराकरण
मितानिन ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ मानी जाती है
गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता : मितानिनों को ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ मानी जाती है । अमूनन गांवो में डिलवरी,सर्दी खासी व बुखार से लेकर अन्य बीमारियों की दवाइयों व अस्पताल ले जाने का पूरा जिम्मा मितानिनों के ही जिम्मे रहता है।यहाँ तक कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल मे भी उनकी सेवाएं काबिले तारीफ था।इसलिये स्वाथ्यय विभाग व स्थानीय प्रशाशन से लेकर जनप्रतिनिधि भी उनकी समस्याओं व मांगो को लेकर संजीदा रहते हैं।आज इसी को लेकर मरवाही में मितानिनों का खण्ड स्तरीय स्वस्थ्य पंचायत सम्मेलन जन सवांद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज अलग ही अंदाज में नजर आए। बड़े दिनों बाद इस कार्यक्रम में वे एक विधायक के रूप में नही अपितु एक बीएमओ के रूप में मितानिनों को समझाइश देते नजर आए।
कार्यक्रम में विकासखण्ड मरवाही के सभी मितानिन बहनो ने अपनी कई प्रकार की समस्याएं विधायक डॉ केके ध्रुव के सामने रखी। उनकी हर समस्याओ का विधायक डॉ केके ध्रुव ने वन टू वन चर्चा करके यथासम्भव निराकरण का प्रयत्न किया।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मितानिनों की कार्यो को देखते हुए उन्हें पारिश्रमिक कम मिल रही है इसके अतिरिक्त उनकी और जो भी मांगे हैं इसके लिए वे सीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और इसका निराकरण कराएंगे। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मितानिनों की जितनी भी समस्याएं हैं उनके अधिकांश का वे शाशन प्रशासन के सहयोग से यथासंभव निराकरण करने का प्रयास करेंगे।विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस अवसर पर मितानिनों के सेवाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह मितानिनों का प्रयास है कि राज्य में शिशु व मातृ मृत्यु दर बहुत कम है।एक स्वास्थ्य बच्चे के डिलवरी से लेकर उसके देखभाल तक कि प्रक्रिया में मितानिनों का योगदान काफी अहम है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने भी मितानिनों की सेवा भावना को प्रणाम किया और उनकी जमकर तारीफ की। इस कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नारायण शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,जिला कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल कांग्रेस नेता शंकर कवर ,संपत सिंह मार्को ने भी सबोधित किया।कार्यक्रम में उक्त नेतागण सहित बड़ी संख्या में एमटी व मितानिन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।