कोरबा : पाली- सिल्ली सड़क निर्माणकार्य कराने वाले ठेकेदार पर शासन- प्रशासन का लगाम नही, लेटलतीफी से आमजन परेशान, निर्माणाधीन सड़कमार्ग में भरा बरसाती पानी, दलदली व डबरीनुमा मार्ग पर चलना हुआ दूभर

कोरबा : पाली- सिल्ली सड़क निर्माणकार्य कराने वाले ठेकेदार पर शासन- प्रशासन का लगाम नही, लेटलतीफी से आमजन परेशान, निर्माणाधीन सड़कमार्ग में भरा बरसाती पानी, दलदली व डबरीनुमा मार्ग पर चलना हुआ दूभर

कोरबा/पाली:- पाली से पोड़ी- सिल्ली सड़क पुर्ननिर्माण एवं उन्नयन का कार्य करने वाले ठेका कंपनी मेसर्स के.एल.ए.- वी.के.जे. (जेबी) के ठेकेदार पर लगता है शासन- प्रशासन का कोई लगाम नही रह गया है। जिसके कारण 20 माह की अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्धारित 21. 481 किलोमीटर के सड़क मार्ग का 18 माह गुजरने पश्चात भी 50 फीसदी कार्य पूर्ण नही हो पाया है और जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना ( ए.डी.बी. प्रोजेक्ट) के तहत लोक निर्माण विभाग के देखरेख में 15 जून 2020 को जिसका निर्माण कार्यदेश जारी हुआ है। जहां 55. 096 करोड़ की स्वीकृति वाले उक्त सड़क के निर्माणाधीन होने से आवागमन करने वाले लोग धूल, गिट्टी, मिट्टी से तो जूझ ही रहे है। लेकिन बरसाती दिनों में समस्या और भी विकराल हो जाता है और दलदली व कीचड़ युक्त सड़क में आवागमन लगभग बंद सा हो जाता है। तब इस मार्ग से जुड़े पाली विकासखण्ड के दर्जनों गांव के लोगों को पाली मुख्यालय तक पहुँचने के लिए लंबी दूरी का रास्ता तय करना पड़ता है जिससे उन्हें समय व धन दोनों की क्षति होती है। बीते दिनों एकाएक मौसम में आए बदली के बाद ओलावृष्टि के साथ झमाझम हुए बरसात से पुनः इस मार्ग की दशा बिगड़ गई और सड़क पर डाले गए मिट्टी- मुरुम दलदली में तब्दील होने के साथ जगह- जगह पानी भराव से अनेकों डबरीनुमा निर्मित हो गए है। जिसमे आवागमन करने वाले लोगों को ठेकेदार के सुस्त कार्यप्रणाली एवं लापरवाही का खामियाजा पुनः भोगना पड़ रहा है। इस दौरान आपातकाल में 112, 108 या 102 की इमरजेंसी सेवा इस मार्ग से जुड़े ग्रामों के लोगों तक समय पर नही पहुँच पा रही। जिसके कारण कइयो जरूरतमंदों को इसके लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। लगता है उक्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने को लेकर शासन का ठेकेदार पर लगाम नही है, तो प्रशासन नतमस्तक है, और जनप्रतिनिधियों को शायद जनता की परेशानी भांपने की फुर्सत नही। जिस निष्क्रियता को समझदार और सुलझी व शिक्षित माने जाने वाली जनता समझ रही है। ऐसे में कांग्रेस को जनता की सरकार बताते हुए बीते चुनाव के दौरान जनता के समस्त समस्याओं का जल्द निराकरण करने की बात कहने वाली जनता का अपार प्यार, दुलार पाए कांग्रेसी सरकार के नेता, मंत्री व प्रशासन आमजन की पीड़ा को समझते हुए इस दिशा पर आवश्यक कदम उठाते हुए निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने की ओर पहल करें ताकि जनता का विश्वास शासन- प्रशासन पर बना रहे।