कोरबा : ओएनसी पब (बार) को बंद करे जिला प्रशासन अन्यथा इंटक करेगा उग्र आंदोलन : इंटक जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव

इंटक जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में ओएनसी पब एव बार को बंद करने की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम सौंपा गया ज्ञापन

 

कोरबा : इंटक जिला कोरबा द्वारा पाम माल में संचालित ओएनसी पब एव बार को बंद करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में जिलाधीश महोदय के नाम का ज्ञापन सौंपा गया एव तत्काल प्रभाव से ओएनसी बार को बंद की मांग की गई……!

मामले में इंटक जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा की — कोरबा जिला एक शांत जिला है यह के माहौल में लगातार जहर घोलने का कार्य पाम माल में संचालित ओएनसी बार के द्वारा किया जा रहा है आये दिन मारपीट गुंडागर्दी आम बात हो गया है आखिर कब प्रशासन का नींद खुलेगा क्या किसी के मृत्यु होने का इंतजार है इंटक मांग करती है की तत्काल प्रभाव से ओएनसी बार को बंद किया जाए अन्यथा इंटक उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी…..

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक दास महन्त इंटक महासचिव कमल किशोर चंद्रा,अवधराम पोर्ते,, रमेश,,बंटी और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे…….!!!