छत्तीसगढ़ : प्रमोशन में शिक्षकों का समर्थन..

प्रमोशन में शिक्षकों का समर्थन

 

छत्तीसगढ़ ; प्रमोशन के समर्थन में ज्ञापन राज्य शासन के द्वारा सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से व्याख्याता मे पदोन्नति होने की प्रक्रिया जारी है जो कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि शासन द्वारा वन टाईम रिलेक्सेशन देकर संविलियन दिनांक से तीन वर्ष के अनुभव को लाभ देते हुऐ प्रमोशन दी जा रही है ऐसा होने से राज्य के लगभग चालीस हजार शिक्षको को लाभ होगा जो एक ही पद पर पंद्रह सत्रह सालो से बने हुऐ है जो रिटायरमेंट के बेहद करीब है उनके लिऐ पदोन्नति एक आशा की नई किरण बनकर आया है पदोन्नति से सभी वर्गो को लाभ होगा क्योंकि सूची वरिष्ठता के आधार पर तय की जाऐगी किंतु कुछ एक संगठनों के द्वारा जिनका प्रमोशन होने का कोई चांस ही नही है वो लोग पदोन्नति का विरोध कर रहे है जोकि अन्यायपूर्ण है हम आरक्षण के विरोधी नही है लेकिन यदि पदोन्नति बगैर आरक्षण के हो रहा है और वरिष्ठता सूची के निर्धारण मे सभी वर्गो को लाभ हो रहा है तो किसी को क्यो समस्या हो रही है लेकिन अगर बेवजह स्टे लगता है तो सभी का बहुत नुकसान होगा क्योंकि स्टे लगवाना तो सरल है लेकिन हटवाना उससे कंही ज्यादा मुश्किल है

और शासन यही चाहती भी है ए आपस मे लडते रहे और हम बच जाऐ पदोन्नति देने से शासन के तरफ से जो सकारात्मक पहल हुई है उसका स्वागत करे और संघर्ष जारी रखे की सभी साथियों की वेतन विसंगति दूर हो लेकिन अभी फिलहाल पदोन्नति का विरोध न किया जाऐ बल्कि समर्थन किया जाऐ..आईऐ हम सबमिलकर शासन के सार्थक पहल का पदोन्नति का समर्थन करे

इसके लिऐ सभी शिक्षक साथी साथ आऐ चाहे वो किसी भी वर्ग का हो🙏