छत्तीसगढ़ : प्रमोशन पाने वाले शिक्षको में दिखी एकजुटता…
प्रमोशन पाने वाले शिक्षको में दिखी एकजुटता
छत्तीसगढ़ : एक लंबे इंतजार के बाद राज्य शासन शिक्षक एल बी संवर्ग का पदोन्नति कर रहा है जिससे पूरे राज्य के शिक्षको मे हर्ष का माहौल है और लगभग तीस हजार सहायक शिक्षक व दसहजार शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं सहायक शिक्षक जो एक ही पद पर लगभग पंद्रह से बीस साल से है जिनका रिटायरमेंट मात्र एक दो साल बचा है
उनके लिऐ एक उम्मीद की एक किरण है और शासन के पदोन्नति के फैसले का स्वागत कर रहे हैं और सभी संगठनों द्वारा शासन को धन्यवाद ज्ञापन दिया जा रहा है वंही कुछ समाजिक संगठनों द्वारा प्रमोशन का विरोध किया जा रहा है जिससे उनके ही वर्ग जिनका प्रमोशन हो रहा है विरोध का सामना करना पड सकता है क्योंकि वरिष्ठता के निर्धारण में सभी वर्गो को समान अवसर मिलता दिख रहा है ऐसे मे जो भी पदोन्नति में रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं उनको अपने ही लोगो के गुस्से का शिकार होना पड सकता है साथ ही पदोन्नति में समर्थन के लिऐ विभिन्न समाजिक संगठन आगे आ रहे हैं और पदोन्नति का समर्थन कर रहे हैं और शासन से मांग कर रहे हैं कि पदोन्नति को न रोका जाऐ व पदोन्नति शीघ्र किया जाऐ ताकि अधिकांश लोगो को पदोन्नति का लाभ मिल सके व सभी वर्गो को उसका अधिकार मिल सके पदोन्नति में बाधा डालने का कार्य केवल वही लोग कर रहे हैं जिनका पदोन्नति नही हो रहा है जबकि अस्सी प्रतिशत अनु जाति अनुजनजाति के शिक्षक पदोन्नति से संतुष्ट है अगर पदोन्नति किसी वजह से रूकती है
और हमारे साथियों का नुकसान होता है तो हम सडक के लडाई के बाध्य होंगे
और सारे समाजिक संगठनो के साथ मैदान में उतरेंगे इसलिए हमारी अपील है सभी साथियों से कि वर्षो बाद एक मार्ग खुला है शासन सकारात्मक पहल कर रही है इसका समर्थन करे और सभी वर्ग के साथी करे क्योंकि लाभ सभी वर्ग के लोगों का हो रहा है किसी चीज को बनाने मे बहुत वक्त लगता है लेकिन बिगाड़ने मे वक्त नही लगता प्रमोशन अथक परिश्रम का परिणाम है साथियों इसे स्टे मत लगवाईऐ क्योंकि स्टे लगवाना आसान है हटवाने मे वर्षो बीत जाते हैं और इस बीच न जाने कितने शिक्षक साथी रिटायरमेंट हो जाऐंगे उनके साथ अन्याय होगा इसलिए प्रमोशन का सभी संगठन सभी साथी समर्थन करे ऐसा पीयूष गुप्ता जिलाध्यक्ष गौ पे म द्वारा कही गई