कोरबा : बरपाली हिट एंड रन केस :डॉक्टरी मुलाहिजा पर उठे सवाल ,निजी अस्पताल के फ्रैक्चर रिपोर्ट को संविदा चिकित्सक ने नकारा ,खुद भी नहीं करवाई जांच…

बरपाली हिट एंड रन केस :डॉक्टरी मुलाहिजा पर उठे सवाल ,निजी अस्पताल के फ्रैक्चर रिपोर्ट को संविदा चिकित्सक ने नकारा ,खुद भी नहीं करवाई जांच

कोरबा : बरपाली में युवक की स्टंटबाजी एवं तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक बाइक चलाकर ठोकर मारने से घायल हुए पिता -पुत्री की घटना में एक निंदनीय पहलू भी सामने आया है।डॉक्टरी मुलाहिजा के दौरान चिकित्सक ने इमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया है। जिससे केस कमजोर होने के आसार बढ़ गए हैं। घायलों ने पुनः मेडिकल परीक्षण सहित लापरवाह संविदा चिकित्सक पर कार्रवाई की बात कही है।

घायलों को उरगा पुलिस ने डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए रानी धनराज कुंवर पीएचसी पुराना बस स्टैंड कोरबा भेजा था। यहां अर्बन हेल्थ मिशन के तहत कांट्रेक्ट बेस पर नियुक्त (एमडी) चिकित्सक दुर्गेश बंजारे की ड्यूटी कक्ष क्रमांक 12 में लगी थी। कॉल करने पर चिकित्सक पहुंचे उसमें भी शहर के एक नामचीन निजी चिकित्सालय की रिपोर्ट दिखाने पर भी घायल ग्राम सलिहाभांठा निवासी भागीरथी महतो की एक्सरे रिपोर्ट जिसमें साफ तौर पर बाएं कंधे की हड्डी फ्रैक्चर हुआ दिख रहा था रिपोर्ट में भी उसका उल्लेख था चिकित्सक ने उसे सामान्य चोट दर्शा दिया। जबकि नियमानुसार चिकित्सक अगर किसी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें पुनः जांच के लिए लिखना चाहिए । इस तरह रिपोर्ट को कमजोर करने के लिए चिकित्सक ने इमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। इस शर्मनाक घटना से पुलिस आगे और धाराएं नहीं जोड़ सकेगी। घायलों ने चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की बात कही है। ज्ञात हो कि 26 जनवरी को उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सलिहाभांठा निवासी भागीरथी महतो पिता स्व .दीनदयाल महतो 65 वर्ष अपने भतीजे लक्ष्मी नारायण महतो के सामुदायिक भवन बरपाली में आयोजित रिसेप्शन में शामिल होने के उपरांत रात 10 बजे 31 वर्षीय पुत्री रजनी जायसवाल बड़ी पुत्री राधा जायसवाल ,दामाद मधुसूदन जायसवाल ,नातिन शिवम जायसवाल ,नतनीन मुस्कान जायसवाल के साथ वापस लौट रहे थे। इसी दरमियान वे आशीष कलेक्शन के पास ही पहुंचे थे कि बरपाली निवासी सुधांशु यादव पिता श्री दिलीप यादव उम्र लगभग 20 वर्ष ने अपने बजाज पल्सर बाइक क्रमांक सीजी -12 बीई 2179 को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पैदल जा रहे श्री महतो एवं उनकी छोटी पुत्री रजनी जायसवाल को ठोकर मार दी। स्टंटबाज युवक के वाहन की गति इतनी तेज थी कि दोनों पिता पुत्री काफी दूर तक घिसटते रहे। हादसे में भागीरथी महतो के बाएं कंधे में फ्रेक्चर आ गया है तो वहीं रजनी जायसवाल के सिर हाथ एवं अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रकरण में आईपीसी की धारा 279 ,337के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।