कोरबा : गेवरा से पेंड्रा रेल कॉरिडोर , एक खेत की रायल्टी के आदेश के आड़ में कई अन्य खेतों से भी अवैध मुरूम उत्खनन कर रहे रेलवे के ठेकेदार…

एक खेत की रायल्टी के आदेश के आड़ में कई अन्य खेतों से भी अवैध मुरूम उत्खनन कर रहे रेलवे के ठेकेदार

कोरबा : गेवरा से पेंड्रा तक निर्माणाधीन रेल कॉरिडोर में संबंधित रेलवे के ठेकेदार द्वारा किसानों के एक खेत की रायल्टी के आदेश के आड़ में अन्य खेतों से भी अवैध मुरूम खनन कर रेल लाईन में मुरूम डालने का काम पिछले कई माह से शुरू है। जानकारी के अनुसार गेवरा से पेंड्रा तक रेल कॉरिडोर के निर्माण कार्य में ठेकेदारों द्वारा अवैध तौर- तरीको अपनाकर राजस्व व वनभूमि से जमकर मिट्टी- मुरुम का खनन कर उक्त निर्माण में बेड तैयार करते हुए शासन को लाखों की राजस्व क्षति पहुँचाई जा रही है। जिसे लेकर जिला प्रशासन, खनिज, राजस्व, पुलिस व वन विभाग सभी मौन साधे बैठे है। ठेकेदारों द्वारा पसान, बैरा, साडामार, पुटी पखना, कूटेसर नगोई, बरतराई क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है

किसानों के खेत हो रहे तबाह

इसी प्रकार संबंधित ठेकेदार द्वारा किसानों के खेतों को तबाह करने के बाद आजुबाजु के अन्य किसानों के खेतों को व भोलेभाले किसानों को कुछ पैसो का लालच देकर उनके खेतों की मुरूम निकाली जा रही है जबकि ठेकेदार किसानों के खेत बिगाडऩे के साथ ही शासन की रायल्टी चोरी कर इसमें मुरूम डाल रहा है। जबकि अग्रिम रायल्टी दस दिनों के अंदर जमा करने व रायल्टी का तीस प्रतिशत डीएमएफ राशि जमा करने, निकासी का हिसाब रखने तथा जांच के दौरान मांग किए जाने पर अभिलेख प्रस्तुत करने सहित अन्य नियमों व शर्तो पर खनिज विभाग द्वारा दिए गए आदेश में उल्लेख किया जाता है जहां ठेकेदार द्वारा इस आदेश की आड़ में अन्य किसानों के खेत से भी मुरूम निकालकर रेलवे लाईन में डाली जा रही है।

रायल्टी चोरी करते हुए निकाली जा रही मुरूम

गौरतलब हो कि पूर्व में इन्ही ठेकेदार द्वारा भूमि से भारी मात्रा में अवैध उत्खनन कर मुरूम निकाली गई थी। वहीं ठेकेदार द्वारा खेत में पल रहे पेड़ के चारों ओर से मिटटी व मुरूम निकाल कर फलदार पेड़ को नष्ट किया जा रहा है। जिस पर पूर्व में एसडीएम द्वारा दो माह पूर्व डंफर व जेसीबी जब्त किए गए थे किंतु संबंधित अधिकारियों ने नाममात्र की कार्रवाई कर मामला निपटा दिया था जिससे ठेकेदार द्वारा अब एक खेत की अनुमति लेकर अन्य किसानों के खेत बर्बाद कर तथा रायल्टी चोरी करते हुए मुरूम निकाली जा रही है।