यूपी चुनाव अपडेट :-” साइकल से आगे निकले बुल्डोजर बाबा” साइकल के 125 के मुकाबले बुल्डोजर की रफ्तार 275…

यूपी चुनाव अपडेट :-” साइकल से आगे निकले बुल्डोजर बाबा” साइकल के 125 के मुकाबले बुल्डोजर की रफ्तार 275

 

 

उत्त्तरप्रदेस विधानसभा के चुनावी नतीजे आने शुरू हो गए हैं और इन नतीजो में भाजपा को स्पष्ठ बहुमत मिलते दिखाई दे रही है। उत्त्तरप्रदेस कि जनता ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के लॉ एंड ऑर्डर पर वोट देते हुए उन्हें उत्त्तरप्रदेस के मुख्यमंत्री के तौर पर फिर देखना चाहती है।यही कारण है कि भाजपा को 275 से अधिक सीटें मिलते दिखाई दे रही है।वही अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी को 125 सीटें मिलती दिखाई दे रही है।वही बसपा को 6 तो कांग्रेस के मात्र 4 सीटों से संतुष्ट करना पड़ेगा। उत्त्तरप्रदेस में यह पहली बार हो रहा कि कोई सत्ता रूढ़ पार्टी पूरी बहुमत के साथ दुबारा सत्ता में आ रही है।इससे स्पष्ट है कि लोगो ने सुरक्षा व विकास के मुद्दे को गंभीरता से लिया और बाकी मुद्दे इनके आगे गौड़ हो गए।