डाॅ सोहैल खंडवानी जी ABPSS के बने संरक्षक..

डाॅ सोहैल खंडवानी जी ABPSS के बने संरक्षक

समाजसेवी हाजी अली व माहिम दरगाह मुम्बई के ट्रस्टी डाॅ सोहैल खंडवानी जी ने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मांग का किया समर्थन ।

महाराष्ट्र में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू हो सरकार से मांग की जाएगी एवं में हमेशा पत्रकारों के साथ खड़ा हूँ:-डाॅ सोहैल खंडवानी जी

मुम्बई/ 1 फरवरी को माहिम दरगाह के कार्यालय में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आहूत हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिग्नेश भाई कालावडिया जी की अनुशंसा पर हाजी अली व माहिम दरगाह मुम्बई के ट्रस्टी डाॅ सोहैल खंडवानी जी को बतौर संरक्षक संगठन में शामिल किया गया।

चर्चा के दौरान अब्दुल महफूज़ खान राष्ट्रीय महासचिव ने कहा सम्पूर्ण भारतवर्ष में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का संकल्प संगठन द्वारा लिया गया है उसके लिए संवैधानिक तरीके से लड़ाई जारी है और बताया कि देश में पत्रकारों के ऊपर IPC की धाराओं का पत्रकारों के ऊपर गलत उपयोग किया जा रहा है जिसकी कठोर निंदा किया है।

इसी कड़ी में श्री खंडवानी जी ने कहा सकारात्मक विचारों के साथ संगठन का विस्तार किया जाएगा वहीं महाराष्ट्र सरकार से कानून लागू करने के लिए चर्चा किया जाएगा तथा संगठन के लिए तत्पर हाजिर रहने की बात कही तथा श्री खंडवानी जी ने बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों का अपने हाथों से शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

संगठन की बैठक में शिवसेना नेता कल्पेश मेहता ने श्री खंडवानी जी को शिवसेना का प्रतीक रंग भगवा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और संगठन के लिए कहा महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री उद्धव साहेब ठाकरे जी से मिलकर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए पत्र दिया जाएगा साथ ही कहा कि लोकतंत्र को बचाये रखने के लिए पत्रकारिता को बचाये रखना अतिआवश्यक है। इसी के साथ दिलशाद खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा महाराष्ट्र सरकार अपनी जनता की समस्या को सुनने वाली सरकार है और हमें विश्वास है कि वर्षों से लंबित पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग सरकार पूरी करेगी।

वहीं महेश रेड्डी समिति के सलाहकार ने मिडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया और इसे सुरक्षा देना बहुत जरूरी है।

बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।