कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग: मरवाही जनपद के 16 पंचायतों के कार्यों की जांच की मांग, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही…

कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग: मरवाही जनपद के 16 पंचायतों में कार्यों के जांच की मांग, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही…

गौरेला पेंड्रा: मरवाही जनपद के 16 पंचायतों में 14वे वित्त में अनियमितता को लेकर विगत दिनों जीपीएम कांग्रेस नेता भानु प्रताप सिंह ने कलेक्टर , एसडीएम और सीईओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन 1 महीना बीत जाने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मरवाही जनपद अंतर्गत 16 पंचायतों के 14वे वित्त योजना से कराये गये कार्यों का (1) लटकोनी (2) बगड़ी (3) निमधा (4) करगीकला, (5) मटियाडांड (6) रूमगा (7) लरकेनी (B) पिपरिया (9) पोडी (10) चचेड़ी (11)पिपरडोल(12) कछार (13) अमेंराटिकरा (14) सचराटोला (15) साल्हेकोटा (16) धनपुर सभी पंचायतों के कार्यों का भौतिक सत्यापन कराते हुए विस्तृत रूप से जांच की मांग कांग्रेस नेता द्वारा की गई है किंतु 1 महीना बाद भी जिला प्रशासन द्वारा न ही टीम गठित की गई है ना ही इस पर ध्यान दिया जा रहा है …जो की गलत है कांग्रेस नेता ने जल्द से जल्द जांच कर उचित कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से की है .!