हार की बौखलाहट में लगातार तथ्यहीन शिकायत कर रही थी ममता पावले..परंतु सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही: भानुप्रताप सिंह कांग्रेस नेता गौरेला पेंड्रा मरवाही..

हार की बौखलाहट में लगातार तथ्यहीन शिकायत कर रही थी ममता पावले..परंतु सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही: भानुप्रताप सिंह कांग्रेस नेता गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सेमरदर्री पंचायत में 14वे वित्त की राशि , रनिंग वाटर सप्लाई में भ्रष्टाचार का आरोप ममता पावले द्वारा लगाया गया था जिसमे सभी कार्यों व भुगतान की विस्तृत रूप से जांच, भौतिक सत्यापन किया गया , जिसमे पंचायत ऊपर लगे सभी आरोप निराधार साबित हुआ .

कांग्रेस नेता एवम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि भानु प्रताप ने कहा की ममता पावले हार की बौखलाहट में लगातार तथ्यहीन शिकायत कर रही थी , सच्चाई अब खुलकर सामने आ गया है ,ममता पावले सरपंच प्रत्याशी थी जो की वर्तमान सरपंच से 300 करीब वोटो से हारी थी सरपंच पद में हुई अपनी हार को पचा नहीं पा रही है जिसकी वजह से है अनर्गल आरोप लगाकर सरपंच व कांग्रेस पार्टी में मेरी छवि खराब करने की नाकाम कोशिश कर रही है .परंतु ममता पावले इस बात को याद रखे की सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही..