कोरबा/बांगो: रेत का अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई नहीं, अमला उदासीन..

कोरबा/बांगो: रेत का अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई नहीं, अमला उदासीन..

 

 

कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश के बाद भी जिले के अफसर एक्शन मोड में नही है। जिले में केवल दिखावे के लिए रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है,

सरकार की सख्ती के बाद भी कोरबा जिले के बांगो में बैठे रेत कारोबारियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। खनिज विभाग के उदासीन रवैया के चलते सरकार की किरकिरी हो रही है। मामला रेत की कालाबाजारी का है। दरअसल जिले के बांगो रेत खदान के ठेकेदार द्वारा बांगो के जंगलों में रेत कारोबारीयो द्वारा कई स्थानों पर रेत का अवैध भंडारण किया गया हैं।

सीएम के निर्देश के बाद भी सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का के तर्ज पर अवैध रेत का कारोबार बदस्तूर जारी है। जिले के खनिज अमले को भंडारण वाली जगहों पर झांकने तक की फूर्सत नहीं है। बताया जा रहा है कि रेत डंप करने वाले बड़े व्यापारी है और इन लोगों पर कार्रवाई करने खनिज विभाग हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। बड़े व्यापारी डंप के रेत से लाखों की अवैध कमाई कर रहे हैं।