कोरबा:कटघोरा अधिवक्ता संघ के सचिव ने पार्षद पति पर लगाया शासकीय सम्पत्ति बेचने का आरोप….एसपी से कार्यवाही की हुई मांग…

कोरबा:कटघोरा अधिवक्ता संघ के सचिव ने पार्षद पति पर लगाया शासकीय सम्पत्ति बेचने का आरोप….एसपी से कार्यवाही की हुई मांग।

 

 

कोरबा; अधिवक्ता केवल न्यायालय में पैरवी करने के नाम से ही नही जाना जाता बल्कि वह पैरवी के अलावा समाजसेवा के कार्यो से भी जाना जाता है जी हां, कोरबा जिले के बांकी मोगरा निवासी अधिवक्ता अमित सिन्हा ने यह साबित कर दिखाया है ये न्यायालय में पैरवी करने के अलावा समाजसेवी कार्यो में भी अग्रणी रहते हैं,इन्होंने इस दफा पार्षद पति पर ही शासकीय सम्पत्ति बेचने का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है, इतना ही नही जिले के पुलिस अधीक्षक से मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की मांग भी की है।

दरअसल यह पूरा आरोप बाजार के सेड को लेकर उठा है बता दे कि पूर्व में नगर पालिका निगम कोरबा द्वारा बांकी मोगरा स्थित सोमवारी बाजार में सेड निर्माण कराया था। जिसमे सोमवारी बाजार संचालित होता है।कुछ दिनों पूर्व पेड़ के धरासाई हो जाने से सेड छतिग्रस्त हो गया था।जहां बाजार संचालन में बेहद कठिनाइयां शुरू हो गई थी।लिहाजा कुछ व्यापारियों सहित वार्डवासी उक्त समस्या को लेकर वार्ड (66) पार्षद कमला बरेठ के पास पहुचे,जहां इन्होंने बाजार की समस्या रखी,वही पार्षद द्वारा व्यापारियों को जल्द व्यवस्था सुचारू करने का आश्वासन दिया था।वही अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा ने पार्षद बरेठ के पति माखनलाल बरेठ पर छतिग्रस्त टीन व एंगल को कबाड़ी के पास 15000 रु में बेचकर धन अर्जन का आरोप लगाया है।अब इन बातों में कितनी सच्चाई यह तो समझ से परे लेकिन अधिवक्ता सिन्हा ने एक बार राजनैतिक माहौल जरूर गर्म कर दिया है।

अधिवक्ता सिन्हा ने बताया कि पार्षद पति माखनलाल बरेठ के द्वारा बिना किसी वैधानिक अनुमति के शासकीय सम्पत्ति को विक्रय कर अवैध तरीके से धन अर्जित किया है जो की अपराध की श्रेणी में आता है, लिहाजा उक्त कृत्य की जांच कर मामला पंजीबद्ध करने की मांग की गई है।