Marwahi: कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की मनाई गई पुण्यतिथि….

मरवाही कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गयी

 

 

Marwahi: आज मरवाही कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य और ब्लाक कांग्रेस ने समर्पण दिवस के रूप में आयोजित कर आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में स्व राजीव गांधी जी को नमन किया तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय पर देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पर प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार, पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना, 21 साल में युवाओं को चुनाव लड़ने का अधिकार, महिलाओं को पंचायतों और निगमों में आरक्षण सहित देश में टेलीकॉम कंप्यूटर क्रांति के जनक एवं आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में स्व राजीव गांधी को राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गयी मन कर हम कांग्रेस जन आज गौरवान्वित महसूस करते हैं। भारत की अखंडता हेतु आज ही के दिन 21 मई 1991 को राजीव गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी

कार्यक्रम में जिला प्रतिनिधि हरीश राय जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य सुभम पेन्द्रों जिला ब्लाक अध्यक्ष बेचू अहिरेस ब्लाक अध्यक्ष पी वर्ग अनिल साहू सचिव राजेन्द्र ताम्रकार नारयण गुप्ता शेषमन यादव शंकर यादव कासिम खान लाला साहू पांडे जी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे