राज्य सरकार की बड़ी कार्यवाही, मनरेगा घोटाले में एसडीओ के पी डिंडोरे निलंबित..

राज्य सरकार की बड़ी कार्यवाही, मनरेगा घोटाले में एसडीओ के पी डिंडोरे निलंबित..

 

 

मरवाही: वनमण्डल अंतर्गत हुए मनरेगा घोटाले मामले में राज्य सरकार ने कार्यवाही करते हुए घोटालेबाज तात्कालीन मरवाही एसडीओ के पी डिंडोरे 19 मई को निलंबित किया गया…वही मनरेगा घोटाले में निलंबित रि डीएफओ राकेश मिश्रा के ऊपर रिकवरी की कार्यवाही की गई है…बताया जा रहा है की सभी दोषियों के ऊपर जल्द ही एफआईआर दर्ज किया जायेगा..