कबीरदास जी के बताए हुए मार्गो में चलकर ही समाज का उत्थान..विधायक डॉ केके ध्रुव

कबीरदास जी के बताए हुए मार्गो में चलकर ही समाज का उत्थान..विधायक डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सदगुरु कबीर दास जी के प्राकट्य उत्सव की धूम पूरे देश में है। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से कबीरदास जी का गहरा नाता रहा है।इस जिले के कबीर चबूतरा में वे लंबे वर्षो तक रहे और यहां अपनी शिक्षाओं का प्रचार प्रसार किया। यही कारण है कि यहां कबीर जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जाती है। जिसमे पनिका समाज के साथ चंद्रा व अन्य समाज के लोग प्रमुखता से इसकी अगुवाई करते हैं ।

आज कबीरदास जी के प्राकट्य उत्सव का भव्य कार्यक्रम मड़ई ग्राम में रखा गया जिसमे मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य अतिथि के रुप में सम्मालित हुए।विधायक डॉ केके ध्रुव ने यहां चौका आरती में सम्मालित होकर कबीरदास जी को नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाहर से आए कबीर पंथी संतो द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से कबीरदास जी की बताई गई शिक्षा को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया।

ग्राम मड़ई में आए कबीरपंथी संतो ने भजन कीर्तन के माध्यम से आए हुए भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की कबीर दास जी के बताए हुए मार्गो में चलकर ही हम समाज का उत्थान कर सकते हैं।उन्होंने कहा की कबीर दास जी ने जिस प्रकार छुआछूत रहित समाज की कल्पना की थी,उसे वास्तव में मूर्त रूप देने का समय आ गया है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि कबीरदास जी के सिद्धांतो में चलकर ही मानव जाति का कल्याण संभव है।

उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए सभी कबीरपंथी भक्तो को साधुवाद दिया।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस आयोजन के साथ साथ वर्तमान समय में समाज के गरीब ,पिछड़े तपके के लोगो को चिन्हांकित करके उन्हें मदद करने पर चिंतन करने पर बल दिया।कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव ने मंच के साथ साथ एक कबीरकुटी व कबीरपंथी अनुवायी के लिए सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम को कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज ने भी संबोधित किया।आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज, कबीरपंथी साधुसंत,लखनदास, कनक दास,अरविंद दास, बंधुदास, धनेश्वरदास सहित मड़ई सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।