छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से है लॉरेंस विश्रोई गैंग के 2 शूटर !

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से है लॉरेंस विश्रोई गैंग के 2 शूटर ….

 

 

रायपुर. गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह के दो शूटर दिल्ली से गिरफ्तार किए गए है. उन्हें कारोबारी से 10 लाख फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हैरानी की बात ये है कि ये दोनो छत्तीसगढ के बिलासपुर से है. वहीं तीसरे की तलाश पुलिस अभी कर रही है. पकड़े गए आरोपियों ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गैंग का आदमी होना बताया था.

पैसा नहीं देने पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी दी थी. गिरफ्तार आरोपियों में शक्ति सिंह (29) और अफजल खान (24) बिलासपुर के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी बिहार गोपालगंज निवासी राजा फरार है. उसकी भी तलाश चल रही है. पंजाब लुधियाना के एक कारोबारी के पास 4 जून को अंतरराष्ट्रीय व भारतीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आए थे.

कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस विश्नोई, गोल्डी बराड़ गिरोह का सदस्य बताकर उनसे 10 लाख रुपए की मांग की और ऐसा नहीं करने पर सिद्धू मूसे वाला की तरह सजा भुगतने को तैयार रहने को कहा था. शिकायत को लुधियाना पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपियों के कॉल डिटेल्स खंगाले. आरोपियों का लोकेशन दिल्ली में पाया गया. पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. !