कांग्रेस सरकार में मरवाही विकास उनत्ति के पथ पर आगे जा रही है ‘विपक्ष दल विकास कार्यो में राजनीति तलाश कर रही है — प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल

कांग्रेस सरकार में मरवाही विकास उनत्ति के पथ पर आगे जा रही है ‘विपक्ष दल विकास कार्यो में राजनीति तलाश कर रही है — प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि 15 साल बीजेपी सरकार में रही ‘ कई बार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दौरा मरवाही में रहा ‘ कभी कोई सौगात मरवाही को नही मिला ‘ एक कार्यक्रम में मरवाही बस स्टैंड में शौचालय बनने की घोषणा किया गया था जो आज तक नही बना. ! जबकि कांग्रेस सरकार बनते ही मरवाही और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में विकास की गति में तेजी आई है 26 से ज्यादा सड़को का निर्माण ‘ पुलिया निर्माण, इंग्लिस मीडियम स्कूल ‘ तहसील अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का भवन निर्माण से लेकर करोड़ो रुपए का विकास कार्य मरवाही और जीपीएम जिला में हो रहा है

‘ इससे बीजेपी और जोगी कांग्रेस के पेट मे दर्द हो रहा है ‘, मरवाही में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के नाम से 50 लाख का गार्डन स्वीकृत है ‘ उसका निर्माण होना है ‘ कुछ भाजपा के नेताओ द्वारा’ मरवाही बस स्टैंड में कोटवारी का जमीन के नाम से गंदी राजनीति किया जा रहा हैं ‘ जबकि शासन प्रशासन कही भी जमीन खोज के गार्डन बना सकता है ‘ विकास कार्यो में रुकावट करना बेहद दुखद बात है ‘ पूर्व में भी जोगी कांग्रेस के नेता राज्यपाल के पास नगर पंचायत ना बने इसके लिये आपत्ति दर्ज कराए है पर इस तरह की राजनीति करके आमजन मानस को केवल ये राजनीतिक दल गुमराह कर रही है.!