दिग्गज कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की संजय त्रिपाठी की लिखित शिकायत…कड़ी कार्यवाही का मिला आश्वासन

दिग्गज कांग्रेस नेता ने सीएम भूपेश बघेल से की संजय त्रिपाठी की लिखित शिकायत…कार्यवाही का मिला आश्वासन

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पारकुलेशन टैंक योजना में रि डीएफओ राकेश मिश्रा, एसडीओ संजय त्रिपाठी द्वारा करोड़ो का घोटाला किया गया है जिसकी लिखित शिकायत कांग्रेस के एक दिग्गज नेता द्वारा सीएम भूपेश बघेल से की गई है..जिसपर जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन मिला है !

गौरतलब है की भ्रष्टाचार का केंद्र बने मरवाही वन मण्डल के वन परिक्षेत्र मरवाही में रि डीएफओ राकेश मिश्रा व वर्तमान एसडीओ संजय त्रिपाठी और उनके कठपुतली रेंजर दरोगा सिंह मराबी के द्वारा भूमिगत जल स्तर बढ़ाने एवं बारिश का एकत्रित करने के उद्देश्य से बनाए जाने वाले पारकुलेशन टैंक के नाम पर करोड़ो रूपये का घोटाला किया गया है..बता दे की पारकुलेशन टैंक के लिए पहले से जंगल मे बने हुए गड्ढों का चयन कर लिया जाता है जिससे ज्यादा खुदाई न करना पड़े और बिना पूरा खुदाई किये बिना ही स्वीकृत किए पूरी राशि का उपयोग स्वयं के लिए किया जा सके !

वन परिक्षेत्र मरवाही में बनाए गए पारकुलेशन टैंक में भारी अनियमितता पर पर्दा डालने के लिए एसडीओ संजय त्रिपाठी द्वारा पूरे परिक्षेत्र में ये अफवाह फैलाया जाने लगा कि ये पूरे काम वनमंत्री मोहम्मद अकबर के करीबियों के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें हो रहे अनियमितता पर कोई कुछ नही कर सकता है अब ये विषय सोचने का है कि क्या वन मंत्री का नाम एसडीओ संजय त्रिपाठी द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए किया जा रहा या बात कुछ और है इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो जाँच के बाद ही स्प्ष्ट होगा !

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए घोटाले की लिखित शिकायत कांग्रेस के दिग्गज नेता द्वारा सीएम भूपेश बघेल से की गई है..जिसपर जन चौपाल में फैसला ऑन द स्पॉट होने की संभावना जताई जा रही है ..!