गौरेला पेंड्रा मरवाही: मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सख्त निर्देशों का एसडीएम पर कोई असर नहीं…उदासीन रवैए से ग्रामीण परेशान..
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के सख्त आदेश का एसडीएम पर कोई असर नहीं…उदासीन रवैए से ग्रामीण परेशान..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में बेवजह लेट-लतीफी पर गहरी नाराजगी जतायी है. मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को राजस्व के सभी प्रकार के लंबित मामलों को तेजी से निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजस्व मामलों के निराकरण में लेट-लतीफी के लिए सीधे कलेक्टरों को जिम्मेदार मानकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
किंतु सीएम के कड़े निर्देशों का असर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के राजस्व अधिकारियो में देखने को नही मिल रहा है सख्त निर्देशों के बाद भी राजस्व प्रकरण में तेजी देखने को नही मिल रही है दरअसल पेंड्रा रोड एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा के उदासीन रवैये से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , अनेक प्रकरण को कई वर्षों से लंबित करके रखा गया है ..जब की सीएम भूपेश बघेल ने लंबित मामलों का तत्परता से निराकरण करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है।
पेंड्रा रोड में सीमांकन, बटांकन के अनेक मामले कई वर्षों से लंबित है , जिसका निराकरण तत्काल किया जा सकता है परन्तु छोटे छोटे प्रकरणों को लंबित करके रखना कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है ?