शोक: राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र को मातृ शोक…
शोक:राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र को मातृ शोक
कोरबा। ग्राम भैसमा निवासी व राज्य सूचना आयोग के आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल, भाजपा नेता शिव जायसवाल, केदारनाथ जायसवाल व देवेंद्र जायसवाल की माता दान कुमार जायसवाल 80 वर्ष का शनिवार की शाम निधन हो गया। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वे अपने पीछे कर पुत्र व चार पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।अंतिम संस्कार रविवार को बनारस में किया जाएगा ।