शोक: प्रथम डीन व बिलासपुर सिम्स के प्रोफेसर डॉ. बड़गैय्या नहीं रहे

शोक:प्रथम डीन व बिलासपुर सिम्स के प्रोफेसर डॉ. बड़गैय्या नहीं रहे

कोरबा: कोरबा शासकीय मेडिकल कालेज के प्रथम डीन रहे व बिलासपुर सिम्स के प्रोफेसर डॉ.योगेंद्र बड़गैय्या का शनिवार रात हृदयगति रुक जाने के कारण अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में निधन हो गया। डॉ. बड़गैय्या कोरबा के वरिष्ठ चिकित्सक रहे स्व. बीएल पाण्डेय के दामाद व पुराना बस स्टैंड निवासी शिवम मेडिकल के संचालक संजय-प्रवीण पाण्डेय के जीजा थे। डॉ. बड़गैय्या के निधन की खबर से चिकित्सा जगत व परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।