Marwahi: दूरदराज गांवों में भी मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
Marwahi: दूरदराज गांवों में भी मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाडी व जिला महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ममता पावले द्वारा ग्राम पंचायत सेमह्रदर्री मे योग दिवस के अवसर पर योगा का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बच्चो व आमजन में अच्छा उत्साह देखने को मिला ज्ञात हो कि ममता पावले राजनीति क्षेत्र के अलावा सामाजिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में भी गांव वालों को एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं जिसके कारण क्षेत्र में उनके नाम की चर्चा रहती है. वही योग दिवस व योग की वजह से बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर गांव के शिक्षक पालक एवं बच्चे शामिल सभी शामिल हुए.!