Katghora: शहर तक पहुंची अग्निपथ की आग.. शिवम गुप्ता की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन.. युंका कार्यकर्ताओं ने मशाल जलाकर किया प्रदर्शन.
कटघोरा: शहर तक पहुंची अग्निपथ की आग.. शिवम गुप्ता की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन.. युंका कार्यकर्ताओं ने मशाल जलाकर किया प्रदर्शन.
युकां उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता
Katghora: देशभर में इन दिनों सेना के नए भर्ती कार्यक्रम अग्निपथ योजना का भारी विरोध हो रहा है. बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यो में इस योजना के विरोध में युवाओं ने सरकारी संपत्ति को खासा नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस भी अपने अलग-अलग राज्यो के प्रतिनिधि के साथ दिल्ली के जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही है. राज्यो के मुख्यमंत्रियों की अगुवाई में सोमवार को इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंपा गया. हालांकि छग में अबतक किसी तरह का हिंसात्मक प्रदर्शन सामने नही आया है बावजूद इस योजना के खिलाफ प्रदेश के उन युवाओं में भी भारी नाराजगी नजर आ रही है जो वर्षो से सेना में भर्ती होने के लिए प्रयासरत है.
युंका के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशन व कोरबा जिले के युकां उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता की अगुवाई में मंगलवार की शाम नगर के मुख्य चौक पर अग्निपथ योजना के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कटघोरा व पाली तानाखार विधानसभा से पहुंचे सैंकड़ो युकांईयो ने मशाल जलाकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. सभी ने एक सुर में केंद्र की मोदी सरकार से इस नए भर्ती योजना को वापिस लेने अथवा पहले चरण के लिए चयनित सभी सौ फीसदी अभ्यर्थियों को नियमित रूप से सेना में भर्ती करने की पुरजोर तरीके से मांग की.
प्रदर्शन के पश्चात जिला कोरबा के पूर्व युकां उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता ने बताया कि अन्य राज्यो की तरह आज छग प्रदेश के युवा भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. प्रदेश में भी हजारों-लाखों की संख्या में युवा सेना में अपनी नियमित भर्ती के साथ देशसेवा के लिए प्रयासरत है. लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने युवाओं के इन उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है. आज सीएम भूपेश बघेल व टीएस सिंहदेव की अगुवाई में प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा कम हुआ है. आज छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी का दर सबसे कम है. यह हमारी सरकार के साढ़े तीन वर्षों का प्रयास है लेकिन मोदी सरकार की इस नई योजना से बेरोजगारी का आंकड़ा फिर बढ़ सकता है लिहाजा केंद्र सरकार फौरन इस योजना पर गंभीरता से समीक्षा करें.
इसी तरह से पाली तानाखार क्षेत्र के युंका के तेजतर्रार कार्यकर्ता अंकित पाल ने भी इस योजना पर अपनी असहमति जताई. उन्होंने भी केंद्र सरकार पर युवाओं से छलावा करने का आरोप लगाया है. राज्य सरकारो से बिना समन्वय या विचार विमर्श करके इस तरह की योजनाओ को देशभर में थोपना सही नही है.
कोरबा के जिला सचिव लक्ष्मीकांत कंवर ने भी खुलकर इस योजना के विरोध में अपनी बातें रखी. उन्होंने भी बताया कि यह योजना ग्रामीण इलाके के युवा पीढ़ी को बेरोजगारी की ओर धकेलने का एक कुत्सित प्रयास है. सरकार अपने मकसद से अलग युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रही है.
विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में कटघोरा क्षेत्र उन तमाम युवाओं ने हिस्सेदारी की जो इस साल युवक कांग्रेस के चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे है. विशेष रूप से शिवम गुप्ता जिन्होंने इस वर्ष जिला प्रमुख के प्रत्याशी थे. उनबीने स्पष्ट किया है कि उनके सभी कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार की जनविरोधी, युवा विरोधी योजनाओ के खिलाफ आन्दोलनरत रहेंगे. आने वाले समय मे यदि सरकार इस योजना को वापिस नही लेती तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
इस विरोध प्रदर्शन में जिला युंका का पूर्व उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता, पाली-तानाखार के युकां कार्यकर्ता अंकित पाल, पूर्व जिला सचिव लक्ष्मीकांत कंवर, अमान खान, संस्कार चौबे, चाँदखान, सुल्तान खान, अनीश खान, शुभम यादव, सागर महंत, कुशल दुबे, रघुवीर हंस, परदेशी राम, नारायण दास, राजकुमार कंवर, अजय कुमार कंवर, अशोक कुमार यादव, संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. !