ट्रेन की चपेट में आने से क्षेत्रीय रेल प्रबंधक की मौत, कर रहे थे निरीक्षण !
ट्रेन की चपेट में आने से क्षेत्रीय रेल प्रबंधक की मौत, कर रहे थे निरीक्षण
बिलासपुर; छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेल ट्रैक का काम देख रहे क्षेत्रीय रेल प्रबंधक आईआरटीएस योगेंद्र सिंह भाटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । इससे डिवीजन और जोन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक मौके पर पहुंचे। हादसा बीती शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमलाई स्टेशन पर गुरुवार शाम क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र सिंह डॉउन लाइन में खड़े होकर काम का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन लाइन पर आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से योगेंद्र सिंह की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अधिकारी देर रात अनूपपुर पहुंचे। घटना से रेलवे के अधिकारी सकते में है। बता दें कि योगेंद्र सिंह 2018 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी है। वहीं क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र सिंह के मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री बघेल ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है !