सिंधिया में ‘स्कूल चलो अभियान” के तहत शिक्षा जागरूकता रैली एवं ग्राम भ्रमण का आयोजन..,,
सिंधिया में ‘स्कूल चलो अभियान” के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षकों द्वारा शिक्षा जागरूकता रैली एवं ग्राम भ्रमण किया गया
कोरबा: आज दिनांक 24/06/२२ को सामाजिक जागरुकता के अंतर्गत प्राचार्य शा.उ. मा. वि. सिंधिया में ‘स्कूल चलो अभियान” के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षकों द्वारा शिक्षा जागरूकता रैली एवं ग्राम भ्रमण किया गया | जिसमें ग्राम के पालका अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय भेजनें, रैली, स्लोगन एवं गीत के माध्यम से प्रेरित किया गया जो कि छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा अनोखी पहल है।
जिसमें प्रमुख रूप से सहभागिता श्रीमती संगीता साव, श्री पी. आर. धुर्वे व्याख्याता श्री हजारीलाल सेन (से.नि.), श्रीमती सुनीता काठले , श्रीमती रेणुका दलपती, श्रीमती एस. बेजारे श्रीमती नमीता कुर्रे, श्री राजेन्द्र पटेल, श्री वैभव दुबे आदि शिक्षक साथियों की रही।