GPM; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिला दौरा रहा सुखद -मुख्यमंत्री ने कहा जिला उन्नति विकास के पथ पर..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जीपीएम जिला का दौरा सुखद रहा -मुख्यमंत्री ने कहा जिला उनत्ति विकास के पथ पर है

 

 

रायपुर; मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल जी का दो दिवसीय जीपीएम जिला का दौरा रहा जहा मरवाही कोटमी केंवची में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। सीएम ने रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएँ शुरू करने, ग्राम अण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नया सेटअप दिए जाने का ऐलान किया। वहीं सीएम ने ग्राम मरवाही में मुख्य मार्ग से डी.ए.व्ही. होते हुए रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय तक डामरीकृत सड़क की स्वीकृति और ग्राम सिवनी, खोडरी, कोडगार में नवीन पुलिस थाना खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही मरवाही में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, दलदली नाला पर एनीकट-कम-काजवे का निर्माण करने का भी ऐलान किया गया

सर्व आदिवासी समाज से मुलाकात करके उनकी समस्या सुनी और निवारण भी किये साथ मे समाज प्रमुखों से मुलाकात करके समाज के लिये भवन निर्माण के साथ समस्या सुनकर उन समस्याओं को दूर करने की बात कही

माननीय मुख्यमंत्री जी जिला प्रशासन के कार्यो से संतुष्ट नजर आये और कहा जिला प्रशासन की कोई शिकायत नही इसका मतलब प्रशासन अच्छा कार्य कर रही

जीपीएम कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी का दौरा सफल रहा !