फिल्म काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई एवं टी एम सी सांसद महुआ मोयत्री के खिलाफ मरवाही थाने में शिकायत दर्ज

काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई एवं टी एम सी सांसद महुआ मोयत्री के खिलाफ मरवाही थाने में शिकायत दर्ज

 

 

फिल्म काली का विरोध पूरे देश में (Kaali Controversy in raipur) हो रहा है।मरवाही थाने में काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ शिकायत की (Complaint against Kali film director Leena Manimekalai ) गई है. यह शिकायत मरवाही थाने में हिन्दू जागरण मंच जिला जीपीएम की तरफ से दर्ज (film director Leena Manimekalai) कराई गई है. काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई पर हिंदु देवी के खिलाफ गलत चित्रण का आरोप लगा है।

मरवाही – काली डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माता पर कार्रवाई की मांग: हिन्दू जागरण मंच की तरफ से जीपीएम जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल के नेतृत्व मे मरवाही थाने में ज्ञापन सौंपा और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. श्री नहरेल का कहना है कि काली नामक वेब सीरीज के निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री आयुश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने में जाकर इस मामले की शिकायत की गई है फिल्म मेकर्स ने भगवान की छवि को गलत ढंग से पेश किया है जिससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं ऐसे फिल्मकार जानबूझकर संस्कृति और धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का काम करते हैं इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होनी चाहिए।

टी एम सी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इम्तिहानलीना मणिमेकलाई पर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप: हिंदु धर्म के लोगों और राजनैतिक दलों ने लीना मणिमेकलाई पर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि” इससे हिंदु समाज बुरी तरह आहत हुआ है”.

योगेंद्र सिंह नहरेल का कहना है कि इस कृत्य से देश में अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है.” उन्होंने कहा कि शिकायत इसलिए की गई है ताकि भविष्य में कोई भी फिल्म निर्माता किसी भी धर्म समुदाय के आराध्य देवी देवता का अपमान न करें”

काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई एवं टी एम सी सांसद महुआ मोयत्री के खिलाफ मरवाही थाने में शिकायत दर्ज

फिल्म काली का विरोध पूरे देश में (Kaali Controversy in GPM,) हो रहा है।मरवाही थाने में काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ शिकायत कराई गई है. यह शिकायत मरवाही थाने में हिन्दू जागरण मंच जिला जीपीएम की तरफ से दर्ज कराई गई है. काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई पर हिंदु देवी के खिलाफ गलत चित्रण का आरोप लगा है,,

मरवाही – काली डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माता पर कार्रवाई की मांग: हिन्दू जागरण मंच की तरफ से जीपीएम जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह नहरेल के नेतृत्व मे मरवाही थाने में ज्ञापन सौंपा और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. श्री नहरेल का कहना है कि काली नामक वेब सीरीज के निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री आयुश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने में जाकर इस मामले की शिकायत की गई है फिल्म मेकर्स ने भगवान की छवि को गलत ढंग से पेश किया है जिससे हिंदू भावनाएं आहत होती हैं ऐसे फिल्मकार जानबूझकर संस्कृति और धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का काम करते हैं इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होनी चाहिए।

टी एम सी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लीना मणिमेकलाई पर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप: हिंदु धर्म के लोगों और राजनैतिक दलों ने लीना मणिमेकलाई पर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि” इससे हिंदु समाज बुरी तरह आहत हुआ है”.

योगेंद्र सिंह नहरेल का कहना है कि इस कृत्य से देश में अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकती है.” उन्होंने कहा कि शिकायत इसलिए की गई है ताकि भविष्य में कोई भी फिल्म निर्माता किसी भी धर्म समुदाय के आराध्य देवी देवता का अपमान न करें”

इसके विरोध में हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अजय तिवारी एवं मार्गदर्शक आलोक ताम्रकार के साथ आकर्ष प्रताप सिंह राजू चंद्रा विनोद सोनी भास्कर सिंगर आलोक तालुका अभिषेक तिवारी अजीत राय बल्लू श्रीवास अरविंद चंद्रा गणेश चौधरी पंकज सिंह बलदेव बैगा दीपेंद्र मरकाम राहुल भगत सन्तोष केवट अंशु केशरवानी वेद चन्द्रा सहित कई लोगों ने हिंदू जागरण मंच के बैनर तले थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई तथा अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गिरफ्तारी न होने की दशा में हिंदू जागरण मंच के द्वारा वृहद आंदोलन की चेतावनी दी गई है।।