विवादित एसडीओ संजय त्रिपाठी के द्वारा वन अधिनियम 1980 का खुला उल्लंघन ?
विवादित एसडीओ संजय त्रिपाठी के द्वारा वन अधिनियम 1980 का खुला उल्लंघन
बिना अनुमति कराया करोड़ो का अवैध निर्माण, भारत सरकार की अनुमति अनिवार्य
गौरेला पेंड्रा मरवाही; मामला मरवाही वनमण्डल के मरवाही परिक्षेत्र के धनपुर सर्किल का है जहां संजय त्रिपाठी द्वारा जंगल (वन क्षेत्र) मे अवैध निर्माण कर वन अधिनियम धारा 1980 का खुला उल्लंघन किया गया है , पर आज तक जंगल प्रेमी जानकारी के अभाव में कुछ आवाज नही उठा पाए ..विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि वन क्षेत्र में काफी निर्माण कार्य कराया जा चुका है लगभग 5 हेक्टेयर वन भूमि में बिना अनुमति आलीशान रिसॉर्ट,भव्य भवन निर्माण कर वन अधिनियम का उल्लंघन किया गया है आश्चर्य की बात यह कि मामले में आज तक उच्च स्तर में बैठे अधिकारी केवल मूक दर्शक बन कर बैठे रहे है ! वही भालू लैंड कहे जाने वाले मरवाही रेंज की जंगल अब दिनों दिन सिमटती जा रही है इसका मुख्य एक कारण दरोगा सिंह मराबी जैसे प्रभारी रेन्जर का होना है जो की पिछले 4 वर्षों से त्रिपाठी की कृपा से मरवाही वन परिक्षेत्र में जमे हुए है अब देखना है कि सरकार जंगल सुरक्षा की ओर ध्यान देगी या प्रभारीवाद चलते रहेगा..?