राजस्व मंत्री का गृह नगर क्षेत्र होने के बावजूद भी भू माफियाओं व अधिकारियों को नहीं है कानून का डर,
स्कूल की भूमि पर भूमाफियाओं ने बना दिया कॉम्प्लेक्स, कार्यवाही करने अधिकारियो के कॉप रहे हाथ.
कोरबा/पसान; शासकीय जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कोई नई बात नही है अब भू माफिया स्कूल की जमीन को भी नही छोड़ रहे है , पसान क्षेत्र में स्कूल की जमीन पर कब्जा कर माफियाओ ने कॉम्प्लेक्स ही बना दिया है जिस पर कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर से की गई शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है ,तहसीलदार ने भूमि की जांच की है बता दे की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसान बस स्टैंड के पास संचालित है , स्कूल बस स्टैंड से लगा हुआ है भूमि काफी कीमती है जिसकी वजह से स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है ,शिक्षा विभाग व स्थानिया ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गत दिनों कलेक्टर जन चौपाल में कर बताया गया था की विद्यालय की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है ,
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था की पसान नायाब तहसीलदार द्वारा शिकायत में दर्ज खसरा नंबर और अन्य रोड किनारे कब्जा किए गए भूमि की जांच कर भू माफियाओं से साठ गांठ कर सरकारी भूमि को माफिया को निजी भूमि बता आवेदन को ही झूठा कर प्रतिवेदन शासन को दे दिया गया था.. एक नायाब तहसीलदार द्वारा इस तरीके से अपने पद का दुरुप्रयोग किया गया है..मामले में भूमि की उच्च स्तरीय जांच कराकर अतिक्रमण को तुड़वाते हुए उक्त भूमि को स्कूल प्रबंधन को हस्तांतरित करने की मांग की गई है साथ ही पसान नायाब तहसीलदार सोना राम साहू के एवम् पटवारी के विरुद्ध भी कार्यवाही की मांग की गई है ..अब प्रकरण की जांच करने तहसीलदार कल पसान पहुंचे थे जिसकी बयान भी लिया गया है, देखना दिलचस्प होगा की मामले की निष्पक्ष जांच होगी या नहीं…??